Jai Balaji Share Price Target: जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक मानी जाती है। यह मुख्य रूप से स्पंज आयरन, स्टील, मिश्र धातु और कैप्टिव पावर के उत्पादन में लगी हुई है। इस कंपनी की स्थापना आज से 25 वर्ष पहले साल 1999 में की गई थी।
इसकी शुरुआत मैनुफेक्चर कंपनी के रूप में हुई थी। वर्तमान में इसका हैडक्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है। कंपनी तीन अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है- पहला स्टील व स्टील से बने प्रोडक्टस, दूसरा Mining व Power और तीसरा Ferro Alloys (फेरो मिश्र धातु) है। चूंकि यह तीनों ही आज काफी डिमांड में है, इस कारण कंपनी काफी अच्छे से ग्रोथ कर रही है।
Jai Balaji Industries Limited (जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड)
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टील व स्टील से बने प्रोडक्टस, Mining व Power और Ferro Alloys से जुड़ा काम करती है। तीनों ही कामों की आज मार्केट में काफी डिमांड है। कंपनी स्पंज आयरन, फेरो मिश्र धातु, बिलेट्स, वायर रॉड, TMT बार, पिग आयरन और डक्टाइल आयरन पाइप जैसे प्रोडक्टस मैनुफेक्चर करती है।
कंपनी के मैनुफेक्चर प्लांट पश्चिम बंगाल में स्थित है, जिनमें दुर्गापुर और रानीगंज भी शामिल हैं। कंपनी ने बहुत ही सोच समझकर ये अपने मैनुफेक्चर प्लांट यहाँ स्थापित किए है। क्योंकि यहाँ कच्चे माल के स्रोत होने के साथ transportation की कोई समस्या नहीं हैं। जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्केट्स में अपनी सर्विस प्रदान करती है।
कंपनी के प्रोडक्टस कन्स्ट्रकशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और मैनुफेक्चुरिंग जैसे विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाते हैं। कंपनी पिछले कुछ समय से अच्छा काम कर रही है। इस कारण निवेशक इसमें निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं कंपनी भी अपने निवेशकों को निराश नहीं कर रही है।
Jai Balaji Industries Ltd. Share Price (जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर प्राइस)
जय बालजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत पिछले कुछ समय से निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रही है। अभी इसके एक शेयर की कीमत 1,100 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रही है। पिछले 5 दिनों के डाटा को निकालकर देखें तो इसने अपने निवेशकों को 11% का अच्छा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में 380% का जबर्दस्त रिटर्न देखने को मिला है।
हाल ही में कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के आंकड़ें जारी किए थे, जिसने निवेशकों का मूड काफी अच्छा बना दिया है। हिस्टोरिकल डाटा का एनालिसिस करने के बाद पता चलता है, कि 7 जुलाई, 2023 के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। जहां 7 जुलाई, 2023 को जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 80 रुपए थी, जो आज बढ़कर 1,100 रुपए के पास पहुँच गई है।
इसके शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण कंपनी का धीरे-धीरे कर्ज फ्री होना भी है। आयरन और स्टील के प्रोडक्टस बनाने वाली यह कंपनी ने पिछले 1 वर्ष में 1900% से अधिक का रिटर्न दिया है। मतलब इसने निवेशकों के पैसे को 19 गुणा बढ़ा दिया है। अगर आप भी लंबी अवधि के लिए कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए Jai Balaji Share Price Target 2025 के बारे में बताने जा रहे हैं।
Jai Balaji Share Price Target 2025 (जय बालाजी शेयर प्राइस टारगेट 2025)
जय बालाजी शेयर प्राइस टार्गेट 2025 को लेकर हमारा डाटा एनालिसीसी काफी पॉज़िटिव नजर आ रहा है। जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक मेंटल सेगमेंट इंडस्ट्रीज टाइप की कंपनी है, जो स्टील, स्पंज आयरन से जुड़ा हुआ बिजनेस करती है। चूंकि भारत में मैनुफेक्चुरिंग बड़े लेवल पर हो रही है, इस कारण इन प्रोडक्टस की मार्केट में अत्यधिक डिमांड है।
कंपनी का मार्केट कैप 16,170 करोड़ रुपए है, जो इसे माइक्रो कैप कंपनी की श्रेणी में लाता है। फ्री फ्लोट शेयरों की कुल संख्या 9.6 (लाख में) है। पिछले कुछ वर्षों के डाटा एनालिसिस की मदद से पता चलता है, कि आने वाले भविष्य में निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलने वाला है।
स्टील बॉडी में पाइप बनाने के लिए लोहे का उपयोग किया जाता है। भारत जैसे देश में इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि यहां की जनसंख्या और उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण लोहे और स्टील की छड़ों की आवश्यकता बहुत अधिक है। अपने प्रोडक्टस की बढ़ती मांग के कारण कंपनी अच्छा-खासा मुनाफा कमा रही है।
Year | Jai Balaji Share Price Target 2025 |
1st Target | 1320 |
2nd Target | 1350 |
Jai Balaji Share Price Target 2026 (जय बालाजी शेयर प्राइस टारगेट 2026)
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 9,000 करोड़ रुपए है। भारत के अलावा यह दुनिया के अन्य बड़े देशों में भी अपना बिजनेस करती है। इसमें अमेरिका, UK, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका और UAE जैसे देश शामिल है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 1900% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए साल 2026 में यह अपने निवेशकों को मालामाल बना सकती है। JBIL धीरे-धीरे अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है, जो कंपनी की महत्वकांक्षा को दर्शाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले वर्षों में नए प्लांट्स स्थापित किए जाएंगे, साथ ही पुराने प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा। ताकि कंपनी के प्रोडक्टस की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।
Year | Jai Balaji Share Price Target 2026 |
1st Target | 1400 |
2nd Target | 1425 |
Jai Balaji Share Price Target 2027 (जय बालाजी शेयर प्राइस टारगेट 2027)
कंपनी के रेवेन्यू पर नजर डालें तो इसमें लगातार सुधार हो रहा है, जो हर साल बढ़ता जा रहा है। इस कारण से साल 2027 तक इसके रेवेन्यू में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले साल कंपनी ने 6125 करोड़ रुपये और 2022 में 4643 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है।
कंपनी का 10% रेवेन्यू स्पंज आयरन, 24% पिग आयरन, 18% स्टील बार्स, 20% फेरो अलॉय और 19% डक्टाइल आयरन पाइप से आता है। इसको देखते हुई कंपनी की प्लानिंग 2027 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 20 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की है। इसके अलावा कंपनी हाइ पावर वाले स्टील और ऑटोमोबाइल स्टील जैसे नए प्रॉडक्ट बना रही है।
Year | Jai Balaji Share Price Target 2027 |
1st Target | 1525 |
2nd Target | 1585 |
Jai Balaji Share Price Target 2030 (जय बालाजी शेयर प्राइस टारगेट 2030)
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा पिछले कुछ समय से इनक्रीज हो रहा है। फिलहाल यह भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक बनकर उभर रही है। 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 18.9 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 206 करोड़ रुपये हो गया।
जिस तरह से भारत में मैनुफेक्चुरिंग का काम तेजी से बढ़ रहा है, उस हिसाब से जय श्री बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रोडक्टस की डिमांड काफी बढ़ने वाली है। इस कारण से आने वाले वर्षों में इसके शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिलेगी।
हमारे डाटा एनालिसिस के हिसाब से 2030 तक जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jai Balaji Share Price Target 2030) के शेयरों की कीमत 2500 रुपए तक पहुँच सकती है।
Year | Jai Balaji Share Price Target 2030 |
1st Target | 2200 |
2nd Target | 2500 |
Jai Balaji Share Price Target in Next 5 Years
अगर आप ऐसे शेयर की तलाश में है, जिसमें आप अगले 5 वर्षों के लिए निवेश करना चाहते हैं। तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। एक वर्ष से कम समय के अंतराल में ही इसने अपने निवेशकों का पैसा 1, 2 नहीं बल्कि 19 गुणा बढ़ा दिया है।
पिछले एक वर्ष में जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 1900% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 52.40 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 400 फीसदी का रिटर्न दिया है।
लंबी अवधि में भी निवेशकों ने इस शेयर से जमकर मुनाफा कमाया है। क्योंकि पांच साल में इस शेयर की कीमत 7929% का बेहतरीन से बेहतरीन रिटर्न दिया है। इस हिसाब से आने वाले पाँच वर्षों में इसके शेयर की कीमतें नई ऊंचाइयों को टच करेगी।
Year | Jai Balaji Share Price Target |
2025 | 1320-1350 |
2026 | 1400-1425 |
2027 | 1525-1585 |
2028 | 1700-1800 |
2029 | 1950-2000 |
2030 | 2200-2500 |
Jai Balaji Industries Ltd. Share Holding Pattern (जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर होल्डिंग पैटर्न)
Share Holder | December 2023 | September 2023 | June 2023 |
Promoters | 60% | 60% | 58.7% |
FII Holding | 2.6% | 0.7% | 0.1% |
DII Holding | 0% | 0% | 0.1% |
Public | 37.4% | 39.3% | 41.1% |
Others | 0.1% | 0% | 0% |
Future of Jai Balaji Industries Ltd.
1999 में स्थापित इस कंपनी ने पिछले 25 वर्षों में काफी उतार-चढ़ाव देखा है। 2017-18 में जब RBI ने कंपनी को डिफ़ाल्ट घोषित किया था, तब इसने लोगों की उम्मीदों को तोड़ दिया था। लेकिन फिलहाल कंपनी अपने बीते हुए कल को भुलाकर भविष्य को ब्राइट बनाने में लगी है।
जय बालाजी इंडस्ट्रीज ने एक लंबा सफर तय किया है, जो स्टील इंडस्ट्री में एक सफल बदलाव की कहानी का एक बहुत ही दुर्लभ मामला बन गया है। जय बालाजी की ग्रोथ के भविष्य को लेकर कुछ कहना जल्दबाज़ी साबित हो सकता है। लेकिन मार्केट की डिमांड और कंपनी के प्रोडक्टस को देखते हुए इसका भविष्य काफी सुनहरा नजर आ रहा है।
जय बालाजी इंडस्ट्रीज का भविष्य इसके प्रोडक्टस की बढ़ती मांग के कारण सुनहरा हो सकता है, खासकर आयरन और स्टील क्षेत्र में। किसी भी देश के आर्थिक विकास, इनफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट और कन्स्ट्रकशन के लिए स्टील से बने प्रोडक्टस काफी जरूरी है। चूंकि कंपनी अपने प्रोडक्टस की क्वालिटी के लिए जानी जाती है, इस कारण कस्टमर्स के बीच इसके प्रोडक्टस की काफी डिमांड है।
अगर आप भी कंपनी के शेयरों में इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट कदम साबित हो सकता है। कंपनी आयरन एंड स्टील सेक्टर में काम कर रही है, जिससे बने प्रोडक्ट में मार्जिन भी अच्छा होता है। इन सबको ध्यान में रखते हुए हम आपको एनालिसिस के साथ कह सकते हैं कि कंपनी आने वाले समय में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकती है। इसके अलावा कंपनी पर कर्ज भी बहुत ज्यादा नहीं है।
Conclusion
स्टील, आयरन और खनन की दुनिया में जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एक बड़ा नाम है। इस कंपनी ने पिछले एक वर्ष में अपने निवेशकों को मालमाल कर दिया है। जहां एक वर्ष पहले इसके एक शेयर की कीमत 52 रुपए के आसपास थी, वो आज बढ़कर 1100 रुपए के पास पहुँच गई है।
जिन लोगों ने कंपनी के काम को देखकर इसमें एक वर्ष या उससे पहले निवेश किया था, उनका पैसा आज कई गुणा बढ़ चुका है। जिन लोगों ने फरवरी 2023 में जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये का निवेश किया था, अब उनके निवेश का मूल्य बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया है।
जुलाई 2023 से लगातार सात महीनों तक कंपनी के शेयर सकारात्मक तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जुलाई 2023 से फरवरी 2024 के बीच जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के शेयर की कीमत में 1400% की वृद्धि हुई है। इस हिसाब से कंपनी में निवेश करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Disclaimer
नोट:- हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित है। आने वाले भविष्य में किसी भी शेयर की कीमतों का केवल पूर्वानुमान लगाया जाता है। जिसमें बदलाव भी हो सकता है। हमारा द्वारा प्रदान किया गया डाटा केवल education purpose के लिए है।
किसी भी प्रकार का इनवेस्टमेंट करने से पहले अच्छी रिसर्च करना और अपने रिस्क लेने की क्षमता पर विचार करना आवश्यक है। इसके अलावा यदि आवश्यक हो तो एक financial advisor से परामर्श अवश्य लें जो आपकी परिस्थितियों के आधार पर अच्छी सलाह प्रदान कर सके।
Jai Balaji Industries FAQs
Q: जय बालाजी इंडस्ट्रीज क्या है?
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से आयरन और स्टील से बने प्रोडक्टस के उत्पादन में लगी हुई है। यह स्पंज आयरन, स्टील और बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।
Q: जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर कैसे खरीदे जाते हैं?
आप जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर स्टॉकब्रोकर या ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकते हैं जो भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों तक पहुंच प्रदान करता है। बाइंग ऑर्डर देने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट और निवेश करने के लिए पैसा होना चाहिए।
Q: जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत को कौन से कारक प्रभावित करते हैं?
कई कारक जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत को प्रभावित कर सकते हैं। जिनमें कंपनी की परफॉर्मेंस, इंडस्ट्री ट्रेंड, मार्केट सेंटिमेंट, regulatory changes, economic growth और commodity prices जैसे व्यापक आर्थिक कारक शामिल हैं।
Q: क्या जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करना जोखिम भरा है?
शेयर बाजार में किसी भी निवेश की तरह जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करना जोखिम साबित हो सकता है। इन जोखिमों में शेयर की कीमतों में अस्थिरता, मार्केट में गिरावट, इंडस्ट्री रिस्क आदि कारण शामिल हो सकते हैं। इसके लिए डाटा एनालिसिस करना बहुत जरूरी है।
Q: जय बालाजी इंडस्ट्रीज क्या काम करती है?
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी स्टील-स्पंज आयरन के क्षेत्र में कार्य करती है। जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से आयरन और स्टील से बने प्रोडक्टस के निर्माण के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी स्पंज आयरन, पिंग आयरन, DRI, डक्टाइल आयरन पाइप, फेरो क्रोम, TMT बार, कोक स्टील बार, रॉड, सिंटर, ओनमिनल स्टील ग्रिल, पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट, फेरो अलॉय, अलॉय कार्बन और माइल्ड स्टील बिलेट्स बनाती है।
इन्हे भी पढ़े