WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kellton Tech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 | केल्टन टेक शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Share with friends

Kellton Tech Share Price Target 2030 : अगर आप Kellton Tech Share Price को एनालाइज करना चाहते हैं तो ये आलेख आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम Kellton Tech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 को प्रिडिक्ट करेंगे। ये डिजिटल सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी है जो वर्तमान में उभरती हुई नजर आ रही है यानि भविष्य में इसके ग्रोथ होने की पूर्ण संभावना नजर आ रही है। 

अगर आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए Kellton Tech Share Price Target 2030 को जान लेना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कंपनी की वर्तमान स्थिति क्या है और आने वाले सालों में कंपनी के शेयर्स किस लेवल पर पहुंच सकते हैं। 

इसी के साथ Kellton Tech के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने ये अनुमान लगाएंगे कि आने वाले 6 से 7 सालों में इसके शेयर प्राइस कितने रुपए तक ट्रेड कर सकते हैं। इसलिए इस आलेख के साथ अंत तक बने रहिए।

Kellton Tech क्या काम करती है?

Keltan Tech वह उभरती कंपनी है जो Digital Transformation, Enterprise Solutions और Consulting Business क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी अपना ज्यादातर रेवेन्यू Digital Transformation Business Segment से जनरेट करती है वहीं वर्तमान में यह स्टार्टअप और Fortune 500 की लिस्टेड कंपनीयों (जैसे IT Services, Healthcare & Life Sciences, Professional Services, Energy & Utilities, BFSI, Media & Entertainment, Manufacturing, Retail) को भी सेवा प्रदान करने में लगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पता चलता है कि कंपनी का कारोबार काफी फैला हुआ है जिसके चलते कंपनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। Diversify के चलते ही आने वाले समय में कंपनी और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है जिससे इसके शेयर प्राइस में और बढ़त देखने को मिलने वाली है।

Future of Kellton Tech Stock Price

अगर Kellton Tech Share का भविष्य देखें तो यह काफी ब्राइट नजर आ रहा है। क्योंकि कंपनी आधुनिक तकनीकी को अपडेट कर रही है और कंपनी के R&D टीम हर उस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है जिसकी आगे कंपनी को आवश्यकता पड़ सकती है। संभावना है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयर प्राइस तेजी से बढ़ सकते है। 

आने वाले समय में कंपनी और नई तकनीकों का इस्तेमाल करके अपने कारोबार को और फैलाने में सक्षम है इसलिए कंपनी अपनी सेवा से जुड़े हर एक बाजार में अपने कारोबार को फैला कर तेजी से आगे बढ़ सकती है।

Risk of Kellton Tech Stock Price

अगर रिस्क की बात की जाए तो कंपनी के लिए खतरा इसलिए बना हुआ है क्योंकि नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने के लिए कंपनी को बहुत ज्यादा फोकस करने और निवेश करने की आवश्यकता होगी। अगर भविष्य में कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाने में कामयाब नही होती है तो ऐसे में इस कंपनी के बिजनेस में भारी गिरावट आ सकती है।

वहीं दूसरी चिंता की बात ये है कि यह कंपनी फिलहाल बहुत अपने सेक्टर की छोटी कंपनी है। इसे अन्य कंपनी के साथ प्रतियोगिता करने के लिए नए- नए प्रोडक्ट का डेवलपमेंट और नए नए टेक्नोलॉजी का इनोवेशन करना होगा। लेकिन इसके लिए कंपनी के पास ज्यादा पैसे नहीं है। आगे भी ऐसी स्थिति बने रहने से बिजनेस ग्रोथ में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Kellton Tech Fundamental Analysis

Kellton Tech के बिजनेस ग्रोथ को समझने के लिए आइए इसके महत्वपूर्ण फंडामेंटल डाटा पर नजर डालते हैं –

Market Cap₹ 988.63 Cr
Enterprise Value₹ 1,021.33 Cr.
No Of Shares9.74 Cr.
P/E122.54
P/B6.15
Face ValueRs 5
DIV. YIELD0 %
Book Value₹  16.51
Cash₹ 6.86 Cr.  
Debt₹ 39.57 Cr
Promoter Holding51.94 %
EPS₹ 0.83
Sales Growth38.70%
ROE6.59 %
ROCE10.08%  
Profit Growth12.86 %  

Kellton Tech Share Price Target 2024

टेक्नोलॉजी सेक्टर में Kellton Tech पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके बिजनेस ग्रोथ की तेजी के चलते आज इसके शेयर्स 100 रुपए के आस पास ट्रेड कर रहे हैं। अगर कंपनी आगे भी ऐसा प्रदर्शन करती है तो साल 2024 के अंत तक कंपनी के शेयर प्राइस में काफी बढ़त देखने को मिल सकती है। 

कंपनी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने में भी सक्षम है इसलिए उम्मीद है कि आगे नए प्रोडक्ट का निर्माण करके कंपनी अपने शेयर प्राइस में बढ़त ला सकती है। इसलिए Kellton Tech Share Price Target 2024 के लिए टारगेट कुछ इस प्रकार है –

Year2024
First TargetRs 115
Second TargetRs 120

Kellton Tech Share Price Target 2025

डिजिटल सेगमेंट में Kellton Tech Company बेहतर सेवा प्रदान करते हुए तेजी से ग्रोथ कर रही है। यह कंपनी ग्राहकों को विभिन्न आधुनिक व्यावसायिक समस्याओं का समाधान भी प्रदान करती है। अगर इसके प्रोडक्ट की बात करें तो इसी कंपनी ने Kellton4Media, KLGAME, Optima, Thrive जैसे 4 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जो कई सुविधाएं प्रदान करने के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं। 

इसी के साथ Kellton Tech Digital Integration, Product Development,Software Development, Digital Marketing और Technology Consulting जैसे मार्केट डिमांड को पूरा कर रही है। 

यदि कंपनी आने वाले साल में भी इसी तरह बिजनेस की डिमांड को पूरा करती है तो जाहिर है कि इस कंपनी को प्रॉफिट मिलेगा ही जिससे कंपनी के शेयर में तेजी आएगी। इसलिए Kellton Tech Share Price Target 2025 के लिए टारगेट कुछ इस तरह अनुमानित है –

Year2025
First TargetRs 140
Second TargetRs 150

Kellton Tech Share Price Target 2026

Kellton Tech लगातर डिजिटल सेक्टर में नए उत्पाद लॉन्च कर रही है और स्मालकैप केटेगरी के होने के बावजूद नई कंपनियों के अधिग्रहण पर फोकस करते नजर आ रही है। अगर इसके पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इस कंपनी ने पिछले 5 से 6 सालों में ही कई स्टार्टअप कंपनियों का अधिग्रहण किया है। 

इसी के साथ नई रणनीति का इस्तेमाल करते हुए Kellton Tech बेहतरीन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में भी है। जिस तरह कंपनी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बिजनेस कर रही है, उस हिसाब से साल 2026 में भी कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल दिखने की संभावना है। ऐसे में Kellton Tech Share Price Target 2026 के लिए टारगेट कुछ इस प्रकार है –

Year2026
First TargetRs 170
Second TargetRs 180

Kellton Tech Share Price Target 2027

Kellton Tech अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए R&D को मजबूत करने में ध्यान लगा रही है। वहीं पिछले कुछ सालों का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा है। कंपनी R&D को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ सालों से काफी निवेश कर रही है। 

इससे कंपनी को अच्छा फायदा मिला है। आने वाले समय में जैसे- जैसे R&D मजबूत होती जाएगी, वैसे- वैसे Kellton Tech और तेज़ी से ग्रोथ करेगा। इससे कंपनी के शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिलेगा। इसके अनुसार Kellton Tech Share Price Target 2027 के लिए अनुमानित टारगेट निम्नलिखित है –

Year2027
First TargetRs 210
Second TargetRs 220

Kellton Tech Share Price Target 2030

Kellton Tech के शेयर प्राइस का 5 से 6 का भविष्य देखें तो आगे भी कंपनी ग्रोथ करते ही नजर आ रही है। यह कंपनी Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotic, Blockchain, Data Science जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके तेजी से आगे बढ़ने की संभावना रखती है। विश्लेषको की माने तो Kellton Tech के मैनेजमेंट सिस्टम आने वाले टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर ही काम करता है। 

नई टेक्नोलॉजी के आने से कंपनी नए प्रोडक्ट मार्केट में लाकर प्रॉफिट कमा सकती है। इससे साल 2030 तक Kellton Shares में उछाल देखने को मिल सकती है। वहीं shareholders को अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है। इसलिए विश्लेषण के आधार पर Kellton Tech Share Price Target 2030 के लिए अंतिम टारगेट 380 रुपए है।

Year2027
First TargetRs 350
Second TargetRs 380

Kellton Tech Share Price Target 2024 To 2030

Kellton Tech Share Price Target 2024 To  2030 का Overview देखने के लिए नीचे दिए गए टेबल का अनुसरण करें  –

YearTarget
2024Rs 115 से Rs 120
2025Rs 140 से Rs 150
2026Rs 170 से Rs 180
2027Rs 210 से Rs 220
2030Rs 380 तक

Kellton Tech Share Price Target related FAQs

प्रश्न 1. Kellton Tech Share Price Target 2030 क्या है?

Kellton Tech Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट 350 रुपए और दूसरा टारगेट 380 रुपए है जो कि विश्लेषण के आधार पर अनुमानित है।

प्रश्न 2. Kellton Tech में निवेश करें या नहीं?

Kellton Tech Solutions एक उभरती कंपनी है जो तेजी से ग्रोथ कर रही है। ये अपने सेक्टर की छोटी कंपनी है लेकिन इसके पास भविष्य में प्रॉफिट कमाने की पूरी संभावना है। यह नए उत्पाद लॉन्च करके नई टेक्नोलॉजी के जरिए तेजी से प्रॉफिट कमा सकती है इसलिए विश्लेषकों के अनुसार यह निवेश करने के लिए सही कंपनी है।

प्रश्न 3. Kellton Tech Solutions Share Price Target 2024 क्या है?

Kellton Tech Solutions Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट 115 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए है। यह बढ़ोतरी साल के अंत तक देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment