हाल ही में एक नई कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टड हुई है। निवेशक इस कंपनी में निवेश को लेकर काफी आकर्षित नजर आ रहे हैं। जैसे ही इस कंपनी का स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ, इसमें लगातार अपर सर्किट लगने लगे हैं।
हम बात कर रहे हैं Ola Electric Mobility Ltd की। इस कंपनी का IPO 2 अगस्त, 2024 से 6 अगस्त, 2024 को ₹72 से ₹76 के बीच आया था। जिसका लॉट साइज़ 195 था।
Zomato के शेयर 19% बढ़कर 2024 में दोगुना हो जाएंगे
पिछले दो दिनों में लगा अपर सर्किट
आज भी इसमें खबर लिखे जाने तक 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा पिछले दो दिनों में इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक ₹76 की प्राइस पर शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था।
आज 13 अगस्त, 2024 को खबर लिखे जाने तक यह स्टॉक ₹119 के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जिसमें आज ही के दिन 9 फीसदी की अच्छी ख़ासी तेजी देखने को मिली है।
लिस्टिंग के बाद दिया 56 फीसदी से अधिक का रिटर्न
ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं, इतने कम टाइम में भी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 56 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 9 अगस्त, 2024 को जब लिस्ट हुआ तो इसकी कीमत ₹76 थी, जिसमें पहले ही दिन 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।
इसके अलावा इस सप्ताह के पहले दिन यानि 12 अगस्त, 2024 को फिर से इसमें अपर सर्किट देखने को मिला। जिससे यह स्टॉक ₹109.44 की कीमत पर पहुँच गया।
अगर हम आज इस स्टॉक की ट्रेडिंग की बात करें तो निवेशक लगातार इसे खरीद रहे हैं। वहीं आज के दिन यह स्टॉक ₹129.40 की कीमत को छूकर आया है।
Tata Investment Share Price Target
Ola Electric Mobility Ltd
Ola Electric Mobility एक भारत में काम करने वाली कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक व्हिकल्स का निर्माण करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक व्हिकल्स में उपयोग होने वाले घटकों का भी निर्माण करती है, जैसे बैटरी पैक, मोटर, और वाहन फ्रेम्स आदि।
ओला इलेक्ट्रिक भारत, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी अपना बिजनेस करती है। वर्तमान में कंपनी भारत के तमिलनाडु के कृष्णगिरि और धर्मपुरी जिलों में एक ईवी हब विकसित कर रही है।
इसके अलावा ओला भारत के बेंगलुरु में एक बैटरी इनोवेशन सेंटर (BIC) भी संचालित करती है। यह सेंटर सेल और बैटरी तकनीक में सुधार करने और उनका आधुनिक तरीके से निर्माण करने के लिए काम कर रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की फाइनेंशियल स्थिति
ओला इलेक्ट्रिक एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप ₹52,551 करोड़ है। वहीं वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू महज ₹1 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹5,010 करोड़ हो गया है।
हालांकि कंपनी फिलहाल लॉस का सामना कर रही है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को ₹199 करोड़ का लॉस हुआ था, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹1,584 करोड़ हो गया है।
GREEN ENERGY सेक्टर से जुड़ा यह Penny स्टॉक बनेगा मल्टीबैगर
ओला इलेक्ट्रिक शेयर प्राइस टारगेट 2025
हम सभी जानते हैं, कि दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हिकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस कारण आने वाले समय में इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियाँ अच्छा प्रॉफ़िट जनरेट कर सकती है।
इसी कारण ओला इलेक्ट्रिक में निवेशक निवेश करने के लिए काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं। मार्केट रिसरचर्स और analysts के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक 2025 तक ₹200 के पार जा सकता है।
Disclaimer
नोट:- आने वाले भविष्य में किसी भी शेयर की कीमतों का केवल पूर्वानुमान लगाया जाता है। जिसमें बदलाव भी हो सकता है। हमारा द्वारा प्रदान किया गया डाटा केवल education purpose के लिए है। कृप्या स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले Financial Advisor से परामर्श लें।