Bonus Share: हाल ही में खबर आई है कि मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड प्रमोटर होल्डिंग वाली कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है। इसके बाद कंपनी के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। यह एक स्माल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप ₹648 करोड़ है।
Bharat Seats to Issue Bonus Shares
हाल ही में भारत सीट्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने की योजना बनाई है। कंपनी की 5 नवंबर, 2024 को बोर्ड मीटिंग है, जिसमें कंपनी द्वारा कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें से एक फैसला बोनस शेयर्स जारी करने पर भी हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है।
वहीं साल 2007 में कंपनी ने पिछली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे, यानी अब पूरे 17 साल बाद एक बार फिर से भारत सीट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को दिवाली तोहफा देने वाली है। हालांकि अभी तक इस पर पक्की मुहर नहीं लगी है, जिस कारण बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तारीख़ का भी ऐलान नहीं किया गया है।
खबर सुनते ही स्टॉक 17% उछला
इसी सप्ताह जब मार्केट में भारत सीट्स द्वारा बोनस शेयर जारी करने की खबर आई तो इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 29 अक्टूबर, 2024 को मार्केट क्लोज होने पर इसका शेयर ₹176.50 पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद यह 1 नवंबर को दिवाली मुहूर्त पर ₹207 तक पहुँच गया है।
जब 29 अक्टूबर को बोनस शेयर जारी करने की खबर आई तो अगले ही दिन यह स्टॉक 10% से अधिक की छलांग लगा दी। वहीं 30 अक्टूबर, 2024 के बाद से इस शेयर ने 17.28 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि निवेशक बोना शेयर के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वो भारत सीट्स में जमकर निवेश कर रहे हैं।
पिछले पाँच वर्षों में निवेशकों का पैसा किया 3 गुना से अधिक
अगर हम भारत सीट्स लिमिटेड के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो इसने पिछले पाँच वर्षों में अपने निवेशकों को 210.34 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 1 नवंबर, 2019 को इस शेयर की कीमत ₹66.70 थी, जो आज बढ़कर ₹207 तक पहुँच गई है। इसके अलावा भारत सीट्स के शेयर ने पिछले पाँच दिनों में अच्छी तेजी दिखाई है, जिस दौरान यह 29.62 फीसदी मजबूत हुआ है।
हालांकि इस स्टॉक ने पिछले एक वर्ष में महज 57.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। भारत सीट्स लिमिटेड के स्टॉक का 52 वीक हाइ प्राइस ₹240 और 52 वीक लॉ प्राइस ₹125.65 है। चूंकि अब निवेशक इसमें निवेश करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, तो शायद बोनस शेयर जारी होने से इस स्टॉक में अच्छी तेजी आ सकती है।
कंपनी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 14.81%
भारत की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी यानी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की भारत सीट्स में 14.81% हिस्सेदारी है, जबकि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की भी इतनी ही हिस्सेदारी है। इसके अलावा एक अन्य लिस्टड कंपनी एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को भी भारत सीट्स द्वारा प्रमोटर के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
सितंबर तिमाही के अंत में एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स की कंपनी में 28.66% हिस्सेदारी थी। फिलहाल मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के पास कंपनी के 46,50,000 और एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड के पास 90,00,000 शेयर्स है। वहीं कंपनी के टोटल शेयर होल्डिंग की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.59 फीसदी है।
Disclaimer
Note:- हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी केवल education purpose के लिए है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने financial advisor से परामर्श लें।
इन्हे भी पढ़े
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Hindcon Chemicals Share Price Target
- Tata Investment Share Price Target
- Avantel Ltd. Share Price Target
- Jai Balaji Share Price Target
- JP Power Share Price Target 2025
- Mazagon Dock Share Price Target
- HAL Share Price Target
- Rattan India Power Share Price Target
- Vikas Ecotech Share Price Target
- BEL Share Price Target
- Trident Share Price Target