आज 8 अगस्त, 2024 को शेयर मार्केट में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली है। इस दौरान कुछ स्टॉक्स काफी चर्चा में रहे, जिनमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। हालांकि एक स्टॉक आज काफी चर्चा में है, जो ग्रीन एनर्जी से जुड़ा है।
इस स्टॉक का नाम Ujaas Energy Ltd है, जिसने पिछले चार महीनों में अपने निवेशकों को 1,400 फीसदी से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज के इस लेख में हम आपको Ujaas Energy Ltd शेयर प्राइस टारगेट 2025 के बारे में बताएँगे।
Ujaas Energy Ltd
Ujaas Energy Ltd एक भारतीय कंपनी है, जो सोलर पावर सेक्टर के माध्यम से ग्रीन एनर्जी पैदा करती है। यह कंपनी सोलर पावर प्लांट्स का डेव्लपमेंट, ऑपरेटिंग और मैंटेनिंग का काम करती है।
कंपनी के बिजनेस सेगमेंट्स में सोलर पावर प्लांट ऑपरेशन, सोलर पावर प्लांट्स मैनुफेक्चुरिंग और सेल व इलेक्ट्रिक व्हिकल्स शामिल है। कंपनी के मुख्य प्रोडक्टस में उजास पार्क, उजास माई साइट, उजास होम और उजास शामिल है।
यह भी पढ़ें:- अडानी की इस कंपनी ने दिया जबरदस्त रिटर्न
Ujaas Energy Ltd की फाइनेंशियल स्थिति
Ujaas Energy Ltd फाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत कंपनी है, जो माइक्रो कैप कंपनी की श्रेणी में आती है। इसका मार्केट कैप ₹4,186 करोड़ है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹52.87 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।
वहीं इसी वित्त वर्ष में कंपनी ने ₹28.96 करोड़ का प्रॉफ़िट भी कमाया है। इसके अलावा इसी वित्त वर्ष में कंपनी की नेटवर्थ ₹89.14 करोड़ थी। वहीं कंपनी का ROE भी अच्छा है, जो 43.29% है।
Ujaas Energy Ltd Share Price
आज 8 अगस्त, 2024 को फिर से Ujaas Energy Ltd के शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जो पिछले कुछ दिनों से जारी है। इस दौरान शेयर की कीमत ₹426.55 है, जिसमें आज ही के दिन 5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।
पिछले एक महीने से यह स्टॉक लगातार सीधी रेखा में ऊपर चढ़ रहा है, जिस कारण निवेशकों ने इसमें जबरदस्त पैसा कमाया है। वहीं पिछले 4 महीनों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1,473.99 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
16 अप्रैल, 2024 को इस स्टॉक की कीमत महज ₹27.10 थी। जिसके बाद से इसमें लगातार उछाल देखने को मिला है। Ujaas Energy Ltd के शेयर का 52 वीक हाइ प्राइस ₹426.55 और 52 वीक लॉ प्राइस ₹25.85 है।
Ujaas Energy Ltd शेयर प्राइस टारगेट 2025
वर्तमान में जिस तरह से इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहे हैं, उस हिसाब से मार्केट रिसरचर्स और analysts इस शेयर को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही है, जिसकी डिमांड आने वाले समय में काफी बढ़ने वाली है।
कंपनी की Financials और Fundamentals को देखते हुए यह स्टॉक 2025 तक अच्छा रिटर्न दे सकता है। मार्केट रिसरचर्स और analysts के अनुसार 2025 तक इसका पहला टारगेट ₹945 और दूसरा टारगेट ₹1,050 है।
Disclaimer
नोट:- आने वाले भविष्य में किसी भी शेयर की कीमतों का केवल पूर्वानुमान लगाया जाता है। जिसमें बदलाव भी हो सकता है। हमारा द्वारा प्रदान किया गया डाटा केवल education purpose के लिए है। कृप्या स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले Financial Advisor से परामर्श लें।