Stovekraft Share Price Target 2025 : Stovekraft के शेयर्स की कीमत आने वाले समय में कितनी होगी, आज इस लेख में हम इसी विषय की प्रेडिक्शन करेंगे। अगर आपको जानना है कि Stovekraft Share Price Target 2025 In Hindi क्या है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
इस लेख में हम कंपनी के फ्यूचर, परफॉर्मेंस, रिस्क और ताकत को एनालाइज करके जानेंगे कि Stovekraft Share Price Target 2024,2025, 2026, 2030 क्या हो सकता है। यह जानने के लिए कि आने वाले समय में कंपनी किस प्रकार कैसे ग्रो करेगी, हम कंपनी के बेसिक इनफार्मेशन, फाइनेंशियल और वैल्यूएशन का पूर्णतः विश्लेषण करेंगे।
इसलिए आपसे विनती है कि आप हमारे आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको कंपनी में निवेश करने संबंधित निर्णय लेने में सहजता हो।
Stovekraft Business Details
Stovekraft एक भारतीय कंपनी है जो Cooking Appliances मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार करती है। इसके मुख्य तीन ब्रांड बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है जिनमे Skava, Pigeon और Gilma का नाम शामिल है। बता दें कि इस कंपनी की स्थापना साल 1999 में की गई थी जिसका हेडक्वार्टर बंगलौर में स्थित है। इसके मुख्य उत्पाद में मिक्सर ग्राइंडर, प्रेशर कुकर, कूक टॉप्स, टोस्टर, चिमनी और बर्तन शामिल है। इस कंपनी का व्यापार भारत के करीब 23 राज्य में और 12 अन्य देशों में फैला हुआ है।
Name | Stovekraft |
Company type | Public |
Traded as | NSE: STOVEKRAFT BSE: 543260 |
Founded | 1999 |
Founder | Rajendra Gandhi |
Headquarters | Bangalore, Karnataka, India |
Products | Kitchen Appliances, Cookware |
Revenue | Increase ₹1,005 crore (US$130 million) (According To FY 2023, 9 Months ) |
Website | https://www.stovekraft.com/ |
Stovekraft Share Performance
Stovekraft Company के पिछले कुछ सालों परफॉर्मेंस देखने तो पता चलता है कि कंपनी ने कई उतार – चढ़ाव दर्ज किया है। निवेशकों को Negative Return भी प्राप्त हुआ है लेकिन वहीं Since IPO से इसे कुछ पॉजिटिव रिटर्न भी मिला है।
अब कंपनी का ओवरऑल परफॉर्मेंस देखें तो यह कुछ अच्छा नजर नहीं आता लेकिन कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं जिससे आने वाले समय में कंपनी के शेयर मूल्य में वृद्धि की संभावना है। इन पॉइंट्स को आप Stovekraft Stock Future में समझने की कोशिश कीजिए।
Future Of Stovekraft
Stovekraft वर्तमान में 660 से भी ज्यादा रेंज के प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर कर रही है जिससे कंपनी को अपने सेक्टर में मजबूती मिली है। यह Pigeon, Gilma और Black जैसे सेमी प्रीमियम और प्रीमियम ब्रांड के अंडर अपने प्रोडक्ट सेल कर रही है।
बता दें कि पिछले 4 से 5 सालों में कंपनी के ब्रांड ने काफी प्रसिद्ध प्राप्त कर ली है और कंपनी इनके Advertisement पर अच्छा खर्च कर रही है जिससे ब्रांड का नाम और विख्यात हो रहा है और कंपनी का नेटवर्क क्षेत्र भी बढ़ रहा है। देश में कई सारे स्टेट और इसके अलावा विदेशों में भी इसका अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित है जिसके चलते कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।
वहीं इसके बाद 2 बड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और आने वाले समय में कंपनी और भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना बना रही है। इससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ेगी जिससे इसके शेयर रेवेन्यू के साथ शेयर मूल्य में भी वृद्धि हो सकती है।
Risk Of Stovekraft
अगर आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले ये जान कीजिए कि अब तक कंपनी के ऊपर लगभग 34 केसेस फाइल हो चुके हैं जिसमें एक क्रिमिनल, 1 सिविल, 11 टैक्स रिलेटेड, 21 By रेगुलेटरी अथॉरिटी केस शामिल हैं जो आगे जाकर कंपनी के प्रॉफिट और शेयर मूल्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं। वहीं कंपनी के प्रमोटर के ऊपर भी लगभग 7 केसेस चल रहे हैं जिसमें 4 क्रिमिनल Case, 1 सिविल Case, 2 BY रेगुलेटरी अथॉरिटी केस दर्ज है।
इसके अतिरिक्त जो बड़ी दिक्कत है, वह ये कि कंपनी अपना ज्यादातर रेवेन्यू Pigeon Brand Product से जनरेट करती है जो लगभग 75 परसेंट है लेकिन वर्तमान में इस ब्रांड के साथ कुछ लीगल इशू चल रहे हैं। इस सेक्टर में काम करने वाली अन्य बड़ी कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन में टिके रह पाना भी इस कंपनी के लिए थोड़ा मुश्किल है।
बता दें कि Prestige और Hawkins Cookers जैसी कंपनियां होम एप्लायंसेज में बड़ा मार्केट शेयर रखती हैं, जैसे Prestige के पास लगभग 47 परसेंट का मार्केट शेयर तो वहीं Hawkins Cooker के पास लगभग 34 परसेंट का मार्केट शेयर है जबकि Stovekraft के पास केवल 8 परसेंट का मार्केट शेयर है। ये सभी ऐसे कारक हैं जो कंपनी के शेयर मूल्य में गिरावट ला सकते हैं लेकिन आगे हम जानेंगे किन स्थितियों में Stovekraft Share Price Target कितना हो सकता है।
Stovekraft Share Price Target 2024
Stovekraft Company अपना ज्यादातर रेवेन्यू Pigeon ब्रांड के प्रोडक्ट सेल से प्राप्त करती है। आने वाले समय में यदि इस ब्रांड के प्रोडक्ट की डिमांड में वृद्धि होती है तो निश्चित रूप से इसके शेयर प्राइस में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
वर्तमान में मई 2024 को Stovekraft Share Price का मूल्य 499.55 रुपए पर ट्रेड हो रहा है जो साल के अंत तक बढ़ सकता है। इसलिए Stovekraft Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट 566 रुपए और दूसरा टारगेट 590 रुपए है।
Stovekraft Share Price Target 2025
Stovekraft Company वर्तमान में 660+ रेंज पर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर कर रही है जो आने वाले समय में 750 से ऊपर रिप्रेजेंट हो सकता है। वहीं यह कंपनी Pigeon LED बल्ब के ऊपर भी फोकस कर रही है जिससे कंपनी को काफी प्रॉफिट मिल सकता है।
जैसे जैसे कंपनी अपने प्रोडक्ट के रेंज में बढ़ोतरी करेगी, वैसे-वैसे कम्पनी का सेल और प्रॉफिट दोनों बढ़ेगा जिसके साथ इसके शेयर प्राइस में भी तेजी आ सकती है। इस आधार कर Stovekraft Share Price Target 2025 का पहला टारगेट 650 रुपए और दूसरा टारगेट 735 रुपए है।
Stovekraft Share Price Target 2026
साल 2023 तक जिस प्रकार कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज हुई है, उसी प्रकार यदि आगे भी बढ़ोतरी होती है तो साल 2026 में Stovekraft Share Price तेजी से ऊपर जा सकता है। जैसा कि आप जानते हैं कि इसके बेसिक ब्रांड Pigeon का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत बड़ा है तो कंपनी अधिक रेवेन्यू प्राप्त करके अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
इस ब्रांड के 651 Distributors है जो की 27 स्टेट और 5 Union Territories में फैले हुए हैं वहीं 12 डिस्ट्रीब्यूटर ऐसे भी है जो एक्सपोर्ट में काम कर रहें हैं तो ऐसे में इस ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और विकसित करके कंपनी बहुत ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकती हैं इसलिए साल 2026 के अंत तक के लिए Stovekraft Share Price Target 2026, 882 रुपए अनुमानित है।
Stovekraft Share Price Target 2027
Stovekraft Company के दुसरे फेमस ब्रांड Glima की बात करें तो यह सेमी प्रीमियम ब्रांड है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी अच्छा है जो कि 65 स्टोर में लगभग 4 स्टेट और 28 सिटी में उपस्थित है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट USA, केन्या, क़तर, मेक्सिको, बहरीन, फिजी, श्री लंका, कुवैत जैसे देशों में भी पसंद किए जाते हैं।
ऐसे में अगर भविष्य में इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ता है तो विभिन्न देशों में कारोबार फैलने से इस ब्रांड के सेल में फर्क पड़ने की संभावना कम होती है। अगर सेल्स में आगे वृद्धि होती है तो ऐसे में साल 2027 तक इसके शेयर प्राइस ऊपर की तरफ ट्रेड कर सकते हैं। इसलिए Stovekraft Share Price Target 2027 के लिए अनुमानित लक्ष्य 1102 रुपए हैं।
Stovekraft Share Price Target 2030
Stovekraft Company आने वाले समय में और भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करने वाली है जिससे कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी में वृद्धि होगी। वर्तमान में इसके बाद दो Manufacturing यूनिट है जिसमें पहला कर्नाटक में स्थित है जहां Pigeon और Gilma ब्रांड के प्रोडक्ट और मीडियम प्रीमियम प्रोडक्ट बनते हैं और दूसरा हिमाचल प्रदेश में स्थित है जहां LPG Stoves, Cooker और अन्य प्रोडक्ट Manufacturer होते है।
साल 2030 के अंत तक किचेन एप्लायंसेज के इंडस्ट्री में बड़ी ग्रोथ होने की संभावना है जिससे कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड में वृद्धि आने की पूरी संभावना है और इस डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी को और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की आवश्यकता होगी। यदि कंपनी ऐसा करने में सक्षम होती है तो साल 2030 तक इसके शेयर का मूल्य 2204 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है।
Stovekraft Company Share Price Target Upto 2030
Stovekraft Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 को समझने के लिए नीचे दिए गए टेबल का अवलोकन करें –
Year | Stovekraft Share Price Target |
2024 | 590 रुपए |
2025 | 735 रुपए |
2026 | 882 रुपए |
2027 | 1102 रुपए |
2030 | 2204 रुपए |
Stovekraft Company Share Price Target related FAQs
प्रश्न 1. Stovekraft Company Share Price Target क्या है, साल 2030 के लिए?
Stovekraft Company, Kitchen Appliances Manufacturing Sector की बड़ी कंपनी है। इस इंडस्ट्री में साल 2030 तक बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है इसलिए संभावना है कि Stovekraft Company Share Price Target 2030 के लिए 2204 रुपए होगा।
प्रश्न 2. Stovekraft Company Share Price Target क्या है, 2025?
Stovekraft Company के ब्रांड प्रोडक्ट की डिमांड में वृद्धि के साथ कंपनी के शेयर मूल्य में इजाफा होने की संभावना दिख रही है, ऐसे में साल 2025 के अंत तक अनुमानित है कि इसके शेयर प्राइस का मूल्य 735 रुपए तक पहुंच सकता है।
प्रश्न 3. Stovekraft का स्टॉक खरीदें या नहीं?
आने वाले समय में Stovekraft निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दे सकता है क्योंकि इंडस्ट्री के ग्रोथ के साथ कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में भी वृद्धि होने की संभावना है, ऐसे में विश्लेषक अनुमान लगाते हैं कि इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है।
इन्हे भी पढ़े
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Hindcon Chemicals Share Price Target
- Tata Investment Share Price Target
- Avantel Ltd. Share Price Target
- Jai Balaji Share Price Target
- JP Power Share Price Target 2025
- Mazagon Dock Share Price Target
- HAL Share Price Target
- Rattan India Power Share Price Target
- Vikas Ecotech Share Price Target
- BEL Share Price Target
- Trident Share Price Target