Trident Share Price Target 2024 : Textile Industry में काम करने वाली Trident Limited ने हाल ही में अपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा Return प्रदान किया है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या यह कंपनी इसी प्रकार आगे भी अच्छा रिटर्न प्रदान करेगी।
ये जानने के लिए हम Trident Share Price Target 2025 Hindi को एनालाइज करेंगे जो कंपनी के पिछले और आने वाले ग्रोथ के अनुसार अनुमानित होगी। अगर आपको Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 जानना है तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Trident Limited कौन सी कंपनी है?
Trident Limited वह कंपनी है जो टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसकी शुरुआत 1990 में Mr. Rajinder Gupta के द्वारा की गई थी। ये कंपनी Textile के अलावा पेपर, केमिकल और पावर इंडस्ट्री में भी कारोबार करती है। कंपनी जब शुरू हुई थी तब यह केवल केमिकल और कॉटन यार्न के अंदर ही अपना बिजनेस कर रही थी लेकिन 1995 में इस कंपनी टेरी टॉवेल्स बनाना शुरू किया और 1999 में खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जहां से कंपनी खुद का प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करने लगी।
जिन निवेशकों ने इस कंपनी में निवेश किया था उन्हें हालही में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हुआ है। ऐसे में निवेशक ये जानना चाहते हैं कि क्या भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना है, अगर शेयर प्राइस बढ़ेगा तो कितना बढ़ेगा और निवेशकों को कितना फायदा हो सकता है। ये जानने के लिए हम कंपनी के फंडामेंटल डाटा और शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानेंगे।
Trident Limited Fundamentals Data (ट्राइडेंट लिमिटेड फंडामेंटल डेटा)
Trident Limited Share Price Target 2025 In Hindi के बारे में जानने से पहले आपको कंपनी के कुछ Important Factor के बारे में जान लेना चाहिए जो निम्नलिखित है –
Name Of The Company | Data |
Market Capitalization | 18,677 Crore |
Industrial P/E | 28.2 |
Debt to Equity | 0.40 |
Stock P/E | 40 |
ROCE | 11 % |
ROE | 11 % |
Debt | 1664 |
Int Coverage | 9.54 |
PEG Ratio | 1.66 |
Company competitor | Indo Count, Raymond, Welspun India, Go Fashion |
Trident Limited Financial Trend 2024 (ट्राइडेंट लिमिटेड फाइनेंसियल ट्रेंड 2024)
Trident Limited Financial Trend Future Share Price को प्रभावित करता है, इसे Analyse करके Trident Share Price Target प्रिडिक्ट कर सकते हैं। Trident Limited Financial Trend का विवरण कुछ इस प्रकार है –
Pattern Promoter | 73.19 |
DII | 0.05 |
FII | 2.56 |
Government | 0.00 |
Public | 22.95 |
Other | 1.76 |
Trident Limited Analysis (ट्राइडेंट लिमिटेड एनालिसिस)
Trident Limited Company का फ्यूचर शेयर प्राइस अगर जानना है तो इसके लिए कंपनी की वर्तमान मार्केट पोजिशन, फ्यूचर डिमांड और ताकत तथा कमी का अवलोकन करना काफी जरूरी है। नीचे हमने ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी की ताकत और कमी का अवलोकन किया है जिससे Trident Limited के लिए Share Price Target करने में आसानी होगी।
# Trident Limited ताकत
Trident Limited का व्यापार 150 देश में फैला हुआ है जो इस कंपनी की बड़ी ताकत है। इस वजह से कंपनी अपने प्रोडक्ट को काफी अच्छी तरह से सेल करने में सक्षम है। कंपनी के पास क्वालिटी और इनोवेशन मौजूद है जिससे ये कंपनी अन्य ब्रांड को टक्कर देने में भी सक्षम है।
# Trident Limited की कमी
Trident Limited Paper और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए एग्रीकल्चर पर निर्भर है क्योंकि इसे एग्रीकल्चर से ही रॉ मैटेरियल प्राप्त होते हैं। ऐसे में अगर एग्रीकल्चर में उत्पादकता में कमी आती है तो इससे कंपनी का बिजनेस प्रभावित हो सकता है।
इस कंपनी का 18 परसेंट का Revenue इसके टॉप Customer से आता है जबकि 41 का Revenue टॉप 5 Customer से प्राप्त होता है जो कि कंपनी के लिए नेगेटिव पॉइंट है। अगर कंपनी किसी एक Customer को खोती है तो कंपनी के रेवेन्यू में काफी गिरावट आ सकती है।
Trident Share Price Target 2024 In Hindi (ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2024 हिंदी में)
जैसा कि हमने आपको बताया कि ट्रिडेंट लिमिटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम करने वाली काफी जानी-मानी कंपनी है और ये Terry Towels Manufacturing का काम भी करती है जो पूरी दुनिया में विख्यात है। इस कंपनी का व्यापार 150 देश में फैला है और ये Wheat Straw Based Paper बनाने वाली बड़ी कंपनी में से एक है।
अगर कंपनी का वर्तमान पोजीशन देखें तो पता चलता है कि ये कई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में इसके प्रोडक्ट काफी ज्यादा मात्रा में बिकते हैं। वहीं अगर पिछले सालों के परफॉर्मेंस की बात करें तो 2017 से कंपनी की सेल्स में खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।
लेकिन आने वाले सालों में संभावना है कि कंपनी की सेल्स ग्रोथ हो सकती है। तो अभी के लिए कहा जा सकता है कि Trident Share Price Target 2024 में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी, ऐसे में कंपनी का शेयर प्राइस साल 2024 में 39.60 रुपए से 42 रुपए तक ट्रेड हो सकता है।
Trident Share Price Target 2025 in Hindi (ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी में)
Trident Limited के पास भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स मौजूद हैं जहां कंपनी खुद के उत्पाद मैन्युफैक्चर करती है। इन प्लांट्स में पावर खपत को कम करने के लिए कंपनी खुद ही पावर जनरेट करती है और कंपनी के पास खुद का 50 मेगावाट की क्षमता वाला पावर जनरेटर है।
Efficiency में Growth करने के लिए कंपनी वर्तमान में कई योजनाओं पर कार्य कर रही है जिससे भविष्य में प्रोडक्ट की सेल्स में ग्रोथ देखने को मिल सकती है और कंपनी को अच्छा प्रॉफिट भी मिल सकता है।
इससे शेयर प्राइस में तेजी आ सकती है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी के शेयर प्राइस साल 2025 की शुरुआत से अंत तक 56 रुपये से लेकर 54.6 रुपये के रेंज तक पहुंच सकते हैं।
Trident Share Price Target 2026 (ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2026)
Trident Limited एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका 84% रेवेन्यू टेक्सटाइल इंडस्ट्री से और बाकी का 16% रेवेन्यू पेपर एंड केमिकल इंडस्ट्री से आता है। वहीं कंपनी का ज्योग्राफिकल चार्ट देखें तो पता चलता है कि लगभग 68% रिवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है और बाकी का रेवेन्यू घरेलू बाजार से प्राप्त होता है। यानि अगर घरेलू बाजार में प्रोडक्ट की डिमांड कम भी हो जाए तो कंपनी की पोजिशन पर खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि कंपनी एक्सपोर्ट करके ही ज्यादा Revenue Earn कर रही है।
इससे ये भी पता चलता है कि कंपनी अलग-अलग सोर्स से रेवेन्यू प्राप्त कर रही है, जिससे ये फायदा है कि अगर एक बाजार में प्रोडक्ट की डिमांड कम है तो दूसरे बाजार से अच्छा रेवेन्यू प्राप्त हो सकता है, यानि कंपनी को अच्छा रेवेन्यू मिलने की संभावना बनी रहती है।
उम्मीद है कि आगे कंपनी एक्सपोर्ट से और ज्यादा रिवेन्यू Earn कर सकती है जिससे साल 2026 में कंपनी के शेयर प्राइस में और बढ़त देखने को मिल सकती है, इसलिए Trident Share Price Target 2026, 61.6 रुपये से 64.10 रुपये हो सकता है।
Trident Share Price Target 2030 (ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2030)
वर्तमान में कंपनी अपने Textile के प्रोडक्ट की सेल में वृद्धि करने के लिए प्रोडक्ट को Big Bazaar, Dmart, Myntra जैसे प्लेटफार्म पर लिस्टेड कर रही है। अगर इससे कंपनी के प्रोडक्ट की सेल में और वृद्धि होती है तो इसका सीधा पॉजिटिव असर कंपनी के शेयर प्राइस पर पड़ेगा।
वहीं साल 2022 में हुई सेल की बात करें तो पता चलता है कि कंपनी के सेल्स में 2022 में अच्छी बढ़त हुई थी, कंपनी के पिछले फाइनेंशियल रिकॉर्ड बताते हैं कि साल 2022 में कंपनी की सेल्स में लगभग 54% की ग्रोथ हुई थी जिससे कंपनी का प्रॉफिट 174% बढ़ा था और इसी की वजह से कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया।
ऐसे में अगर कंपनी आगे भी इसी तरह अच्छा परफॉर्म करती है तो साल 2030 के आते तक इसके शेयर प्राइस 250 रुपए तक पहुंच सकते हैं और साल के अंत तक 260 रुपए तक जा सकते हैं।
Trident Share Price Target 2040 (ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2040)
अगर हम Textile Industry के भविष्य को देखें तो आने वाले 5 से 10 सालों तक यह इंडस्ट्री ग्लोबली 3% तक और केवल भारत में ही 10% तक ग्रोथ कर सकती है। अब Trident Limited की बात करें तो आने वाले सालों में कंपनी के टेक्सटाइल उद्योग में ग्रोथ होने से कंपनी के शेयर प्राइस और भी ज्यादा रेंज में ट्रेड कर सकते हैं। तो Trident Limited Share Price Target 2040 में अनुमान है कि कंपनी के शेयर प्राइस 582 रुपये से Target 611 तक जा सकते हैं।
Trident Share Price Target Up To 2040
Trident Limited Share Price Target का अवलोकन करने के लिए नीचे दी गई सारणी पर नजर डालें –
Year | Target |
2023 | 39.60 रू से 42 रू |
2024 | 54.60 रू से 56 रू |
2025 | 61.6 रू से 64.10 रू |
2030 | 250 रू से 260 रू |
2040 | 582 रू से 611 रू |
Trident Limited Share Price Target related FAQs
प्रश्न 1. Trident Limited Share Price Target 2025 क्या है?
Trident Limited Share Price Target 2025, 56 रुपये से लेकर 54.6 रुपये के रेंज तक पहुंच सकते हैं क्योंकि आने वाले सालों में कंपनी टेक्सटाइल उद्योग में काफी ग्रोथ कर सकती है।
प्रश्न 2. क्या Trident Limited निवेश करने के लिए अच्छा स्टॉक है?
साल 2022 में ट्राइडेंट लिमिटेड ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी के प्रोडक्ट की सेल और प्रॉफिट दोनों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है, ऐसे में उम्मीद है भविष्य में भी Trident LTD निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान करेगी।
प्रश्न 3. Trident Limited Share Price Target 2030 क्या है?
Trident Limited Share Price Target 2030, 250 रुपए से 260 रुपए के रेंज तक जा सकता है जो कि कंपनी के पिछले फाइनेंशियल रिकॉर्ड और भविष्य में प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड एवं रेवेन्यू के आधार पर अनुमानित है।
इन्हे भी पढ़े
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Hindcon Chemicals Share Price Target
- Tata Investment Share Price Target
- Avantel Ltd. Share Price Target
- Jai Balaji Share Price Target
- JP Power Share Price Target 2025
- Mazagon Dock Share Price Target
- HAL Share Price Target
- Rattan India Power Share Price Target
- Vikas Ecotech Share Price Target
- BEL Share Price Target