आज के इस आर्टिकल में आपको Amara Raja Batteries Share Price Target 2025 के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि Amara Raja एक मजबूत बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो बैटरी इंडस्ट्री में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो आज हम ये जानने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में कंपनी कितना अच्छा रिटर्न दे सकती है और कंपनी के शेयर किस लेवल तक पहुंच सकते हैं।
Amara Raja Batteries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 को प्रिडिक्ट करने के लिए हम कंपनी के फंडामेंटल डाटा, ताकत और कमियों को एनालाइज करेंगे तो चलिए आज का ये आर्टिकल शुरू करते हैं। सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Amara Raja Batteries के बारे में
अमारा राजा देश की सबसे मजबूत बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जो वर्तमान में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बैटरी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई यह कंपनी आने वाले सालों में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि इस इंडस्ट्री में अमारा राजा बैटरीज ने काफी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।
वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 777 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है जो काफी अच्छा है और उम्मीद है कि आने वाले सालों में इसके शेयर प्राइस में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। यहां हम अमारा राजा बैटरीज बिजनेस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने वाले हैं जिससे आपको Amara Raja Batteries Share Price Target (2024, 2025, 2026, 2027, 2030) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
Amara Raja Batteries Fundamental Data (अमारा राजा बैटरीज़ मौलिक डेटा)
Amara Raja Batteries के लिए शेयर प्राइस टारगेट करने से पहले कंपनी के Fundamental Data को एनालाइज कर लेते हैं –
Market Cap | 132893 M |
Outstanding Share | 170814 K |
Enterprise Value | 132377 M |
Float/ Outstanding Share | 0% |
Dividend Yield | 0% |
Price/Book TTM | 4.26 |
Future of Amara Raja Batteries Share
Amara Raja Batteries के भविष्य की बात करे तो पता चलता है कि बैटरी इंडस्ट्री में यह कंपनी काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है और भविष्य में भी यह कंपनी लगातार नए-नए डेवलपमेंट के साथ तेजी से ग्रोथ करती नजर आ सकती है। भविष्य में कंपनी के लिए कई सारी संभावनाएं हैं क्योंकि वर्तमान में यह कंपनी इस इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है।
जिससे मार्केट में इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है। जो पोजीशन इस कंपनी की वर्तमान में है, अगर वैसे ही पोजीशन भविष्य में बनी रही यानि कंपनी को मार्केट सपोर्ट मिलता रहा तो कंपनी जबरदस्त ग्रोथ कर सकती है।
Risk Of Amara Raja Batteries Share
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही Amara Raja Batteries में निवेश करने में लाभ भी नजर आ रहा है लेकिन कुछ रिस्क भी है। यह कंपनी जिस इंडस्ट्री में कार्य कर रही है उस इंडस्ट्री में कंपटीशन काफी ज्यादा है और इस वजह से कंपनी को अपने मार्केट शेयर की वैल्यू बढ़ाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वही कंपनी की प्रॉफिट मार्जिन बैटरी बनाने में उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल के ऊपर निर्भर है अगर कंपनी रॉ मैटेरियल में बढ़त करती है तो इससे प्रॉफिट में प्रभाव पड़ सकता है।
Amara Raja Batteries Share Price Target 2024 (अमारा राजा बैटरीज़ शेयर प्राइस टारगेट 2024)
Amara Raja Batteries बैटरी बनाने वाली सबसे मजबूत कंपनियों में से एक है जो Lead Acid Batteries बनाने वाली मजबूत कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल है। यह कंपनी धीरे-धीरे इंडस्ट्रियल और आटोमोटिव सेक्टर में काफी मजबूती से आगे बढ़ रही है क्योंकि कंपनी के पास बेहतरीन टेक्नोलॉजी है।
यह कंपनी कई इंडस्ट्रीज में अपनी बैटरी की सप्लाई करती है जो काफी ज्यादा मशहूर है, इसमें Telecom Service Providers, Telecom Equipment Manufacturers, UPS Sector, Indian Railways का नाम शामिल है। यह कंपनी इंडस्ट्री की अन्य कंपनी को टक्कर देने में भी सक्षम है।
जिस तरह से यह कंपनी इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही है उसे देखकर साल 2024 के लिए कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट बताया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 777 रुपए है जो साल के अंत तक 980 रुपए तक जा सकता है। इसलिए साल 2024 के लिए पहला टारगेट 777 रुपए और दूसरा टारगेट 980 रुपए है।
Year | 2024 |
First Target | 777 रुपए |
Second Target | 980 रुपए |
Amara Raja Batteries Share Price Target 2025 (अमारा राजा बैटरीज़ शेयर प्राइस टारगेट 2025)
अगर बात करें Amara Raja Batteries Share Price Target 2025 की तो साल 2025 में कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि Amara Raja Batteries लगातर अपने कैपेसिटी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।
वर्तमान में इसके पास 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जिससे कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्रीज और ऑटोमोटिव सेक्टर में उपयोग होने वाली सभी तरह की बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और मार्केट में लगातर बढ़ती डिमांड के कारण अपनी मैनेजमेंट रणनीति के माध्यम से प्लांट की कैपेसिटी को बढ़ाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
वही कंपनी अलग-अलग लोकेशन पर नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेट अप करने की योजना भी बना रही है। कंपनी की कैपेसिटी बढ़ेगी तो आने वाले समय में कंपनी मार्केट डिमांड को तेजी से पूरा कर सकेगी जिससे इसके शेयर प्राइस में भी उछाल आएगा, इसलिए Amara Raja Batteries Share Price Target 2025 कुछ इस प्रकार है –
Year | 2025 |
First Target | 1100 रुपए |
Second Target | 1150 रुपए |
Amara Raja Batteries Share Price Target 2026 (अमारा राजा बैटरीज़ शेयर प्राइस टारगेट 2026)
Amara Raja Batteries का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है। अभी कंपनी के लगभग 23 ब्रांच हैं और 400 से भी ज्यादा फ्रैंचाइज़ी हैं तथा कंपनी 40000 से भी ज्यादा डीलर की मजबूत नेटवर्क बना चुकी है और संभावना है कि आने वाले समय में यह नेटवर्क और भी विस्तृत होगा।
कंपनी आने वाले समय में हर छोटे से छोटे लोकेशन तक अपने व्यापार को पहुंचाएगी इसलिए कंपनी अभी अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी अपने डीलर नेटवर्क को फ़ैलाने का प्रयास कर रही है। जितनी तेजी से कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा, उतना ही ज्यादा बिजनेस ग्रोथ होगा और उतनी ही रफ्तार से कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़त देखने को मिलेगी इसलिए साल 2026 में कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट ये हो सकता है –
Year | 2026 |
First Target | 1300 रुपए |
Second Target | 1400 रुपए |
Amara Raja Batteries Share Price Target 2027 (अमारा राजा बैटरीज़ शेयर प्राइस टारगेट 2027)
Amara Raja Batteries Company इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को भी पूरा कर रही है जिससे कंपनी को काफी प्रॉफिट मिल रहा है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए Lithium Ion बैटरी निर्माण के लिए इसलिए कुछ सालों से काफी तेजी से कम कर रही है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लिथियम आयन बैट्री की डिमांड और ज्यादा हो सकती है।
इसके लिए कंपनी नई टेक्नोलॉजी को डेवलप करने का पूरा प्रयास कर रही है ताकि भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री के माध्यम से यह कंपनी और ज्यादा प्रॉफिट कमा सके, अगर कंपनी को इससे अच्छा प्रॉफिट होगा तो साल 2027 तक कंपनी शेयर प्राइस में और बढ़त कर सकती है, ऐसे में साल 2027 के लिए शेयर प्राइस टारगेट कुछ इस प्रकार है –
Year | 2027 |
First Target | 1600 रुपए |
Second Target | 1700 रुपए |
Amara Raja Batteries Share Price Target 2030 (अमारा राजा बैटरीज़ शेयर प्राइस टारगेट 2030)
Amara Raja Batteries Share Price Target 2030 की बात करें तो जिस तरह कंपनी नई टेक्नोलॉजी को डेवलप करने का प्रयास कर रही है उस हिसाब से साल 2030 तक कंपनी के शेयर प्राइस में और भी वृद्धि हो सकती है। यह कंपनी उस तकनीक से कार्य करती है जो इसरो अपनाता है इसलिए कंपनी कंज्यूमर्स तक काफी अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट पहुंचाने में सक्षम है।
वही कंपनी नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रखने के लिए अपने R&D पर अच्छा इन्वेस्टमेंट कर रही है और कई इनोवेटिव प्रोडक्ट के निर्माण कार्य में भी लगी हुई है जो भविष्य में कंपनी को अच्छा प्रॉफिट दे सकते हैं। ऐसे में साल 2030 के लिए शेयर प्राइस टारगेट कुछ इस प्रकार हो सकता है –
Year | 2030 |
First Target | 2850 रुपए |
Second Target | 3000 रुपए |
Amara Raja Batteries Share Price Target 2024 To 2030
नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से Amara Raja Batteries Share Price Target Upto 2030 का अवलोकन कर लें –
Year | Target |
2024 | 950 रुपए से 980 रुपए |
2025 | 1100 रुपए से 1150 रुपए |
2026 | 1300 रुपए से 1400 रुपए |
2027 | 1600 रुपए से 1700 रुपए |
2030 | 3000 रुपए |
Amara Raja Batteries Share Price Target related FAQs
प्रश्न 1. क्या Amara Raja Batteries अच्छा निवेश है?
Amara Raja Batteries, बैटरी इंडस्ट्री में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, विश्लेषण के अनुसार कंपनी भविष्य में नई टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव प्रोडक्ट के माध्यम से अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर सकती है जिससे शेयर प्राइस में उछाल आ सकता है।
प्रश्न 2. Amara Raja Batteries Share Price Target In 2025?
2025 के लिए Amara Raja Batteries Share Price Target 1100 रुपए से 1150 रुपए तक है। यह Target विश्लेषण के आधार पर अनुमानित है।
प्रश्न 3. Amara Raja Battery Share Price Today?
24 March, 2024 के दिन Amara Raja Battery का Share Price 777.55 रुपए है जो आने वाले समय में और बढ़ सकता है।
इन्हे भी पढ़े
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Hindcon Chemicals Share Price Target
- Tata Investment Share Price Target
- Avantel Ltd. Share Price Target
- Jai Balaji Share Price Target
- JP Power Share Price Target 2025
- Mazagon Dock Share Price Target
- HAL Share Price Target
- Rattan India Power Share Price Target
- Vikas Ecotech Share Price Target
- BEL Share Price Target
- Trident Share Price Target