GTL Infra Share Price Prediction 2025 : आज का ये लेख उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो GTL Infra Stock में निवेश करना चाहते हैं क्योंकि इस लेख में हम GTL Infra Share Price Prediction 2025 को Explain करने वाले हैं। अगर आपको जीटीएल इंफ्रा कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में जानना है तो आपको शुरुआत से आखिर तक ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए।
यहां हम आपको GTL Infra Company की अब तक की परफॉर्मेंस और भविष्य की संभावनाओं को एनालाइज करके GTL Infra Share Price Target के बारे में बताएंगे जिससे यह जानना आसान हो जायेगा कि कंपनी आगे प्रॉफिटेबल रिटर्न दे सकती है या नहीं। सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
GTL Infra Details in Hindi (जीटीएल इंफ्रा डिटेल्स हिंदी में)
GTL Infra Company भारतीय बाजार में 2G, 3G, 4G और 5G के टावर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाती है और ये इस इंडस्ट्री की बड़ी से बड़ी कंपनियों को अपनी सेवा उपलब्ध करवाती है। ये कंपनी टावर निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी कार्य करती है। GTL Infrastructure कंपनी की स्थापना साल 2004 की गई थी और तब ये यह भारत में साझा दूरसंचार अवसंरचना में अग्रणी रही है।
ये कंपनी वायरलेस टेलीकॉम ऑपरेटरों की बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने का कार्य करती है जिसके लिए कंपनी निष्क्रिय नेटवर्क बुनियादी ढांचे का निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव में लगी है। इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है और इसके सीईओ मिस्टर मनोज तिरोड़कर हैं। वर्तमान में जीटीएल इंफ्रा कंपनी में 1000 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
GTL Infra Fundamental Details (जीटीएल इंफ्रा फंडामेंटल डिटेल्स)
अगर GTL Infra के फंडामेंटल डाटा की बात करें तो इस दृष्टि से कंपनी काफी घाटे में नजर आ रही है। यह कंपनी लगातार घाटे में जा रही है जिसकी वजह से निवेशक कंपनी में निवेश नहीं करना चाहते हैं, हालाकि अभी इस कंपनी में निवेश करना खतरे से खाली नहीं होगा क्योंकि यह एक मिड कैप कंपनी है और इसके शेयर्स पेनी स्टॉक में गिने जाते हैं।
इसलिए इस कंपनी में निवेश करने पर बड़ा रिस्क नजर आता है। कंपनी की माली हालत बहुत ज्यादा खराब है और प्रमोटर शेयर होल्डिंग में भी गिरावट आ रही है। अतिरिक्त फंडामेंटल डाटा के लिए नीचे दिए गए टेबल का अवलोकन करें –
Company Name | GTL Infra Ltd. |
Industry | Telecommunication – Equipment |
Sector | Telecom |
Market Cap | 1,494.98 Cr. |
Enterprise Value | 4,876.07 Cr |
Shares Subscribed | 1,266.93 Cr. |
Book Value / Share | -2.60 |
Price-Earning Ratio | 0 |
Dividend Yield | 0 |
Face Value | 10 |
Website | http://www.gtlinfra.com/ |
GTL Infra Stock Future (जीटीएल इंफ्रा स्टॉक फ्यूचर)
GTL Infra Stock वर्तमान में खराब पोजीशन पर चल रही है क्योंकि लगातार इसके फंडामेंटल्स में गिरावट देखने को मिल रही है और प्रमोटर शेयर होल्डिंग में भी गिरावट आ रही है। अब अगर इस कंपनी के भविष्य की बात करें तो इस कंपनी की ग्रोथ सभी हो सकती है जब कंपनी को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर टेलीकॉम सेक्टर में मोटर मिलता है। अगर ऐसा होता है तो आगे जाकर कंपनी काफी प्रॉफिट कमा सकती है जिससे उसका भविष्य उज्जवल हो सकता है।
GTL Infra Stock Performance (जीटीएल इंफ्रा स्टॉक प्रदर्शन)
GTL Infra Stock Performance को समझने के लिए नीचे दिए गए सारणी का अवलोकन कीजिए –
1 Week | 4.0% Down |
1 Month | 4.0% Down |
6 Month | 4.0% Down |
1 Year | 42.9% Down |
2 Year | 20.0% Growth |
5 Year | 82.9% Down |
10 Year | 68.8% Down |
GTL Infra Share Price Target 2023 (जीटीएल इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2023)
मोबाइल टावर निर्माण करने वाली GTL Infra Company सभी बड़ी कंपनियों को अपनी सेवा उपलब्ध कराती है। वर्तमान में भारत में इसके 26,000 टावरों का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है और फिलहाल ये टेलीकॉम ऑपरेटर को टावर उपलब्ध कराने और उनके मेंटेनेंस के कार्य में लगी हुई है।
अगर साल 2023 में इस कंपनी के परफॉर्मेंस को देखें तो यह कुछ खास नहीं रही है। साल 2004 के बाद भले ही भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में तेजी आने के कारण यह कंपनी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी लेकिन अब इसकी माली हालत काफी खराब है और मुझे कर्ज में भी डूबी जा रही है।
वहीं शेयर की ग्रोथ की बात करें तो इसमें भी कोई खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है। इसलिए साल 2023 में लिए Infra Share Price Target पहली तिमाही में ₹1.20 और दूसरी तिमाही में ₹1.40 के आस पास देखने को मिला।
GTL Infra Share Price Target 2024 (जीटीएल इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2024)
अब अगर इस साल GTL Infra Share Price Target की बात करें तो 7 अप्रैल 2024 को जीटीएल इंफ्रा का शेयर प्राइस 1.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जब से विदेशी कंपनियां भारत में टेलीकॉम क्षेत्र में व्यापार कर रही है तब से इस कंपनी को भारी नुकसान देखने को मिला है।
वहीं साल 2010 में भारतीय सरकार द्वारा 2G स्कैम के चलते 122 टेलीकॉम कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया गया जिसके बाद जीटीएल इंफ्रा कंपनी के ज्यादातर टावर खाली हो गए। कंपनी बिना किसी कमाई के टावरों का मेंटेनेंस कर रही थी जिसके कारण इन पर बोझ बढ़ता गया।
कंपनी के लगातार प्रयास करने के बाद भी यह उभर नहीं पा रही है और इसका शेयर लगातार नीचे जा रहा है इसलिए साल 2024 में कंपनी के उभरने की संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है। इसलिए GTL Infra Share Price Target 2024, ₹1.90 तक ग्रोथ कर सकता है।
GTL Infra Share Price Prediction 2025 (जीटीएल इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2025)
अब अगर GTL Infra Share Price Prediction 2025 की बात करें तो 5G की शुरुआत होने से साल 2025 में यह कंपनी वापस कंपटीशन में आ सकती है। अभी टेलीकॉम सेक्टर की केवल चार कंपनियां ही बची हुई है इसलिए कंपनी पुराने टावरों पर ही 5G सेवा देने के लिए योजना बना रही है।
5G सेवा की बढ़ती डिमांड के साथ ही जीटीएल इंफ्रा को प्रॉफिट मिल सकता है क्योंकि अन्य कंपनियों को टावर पर अलग से मशीन लगानी होगी जिसका कार्य जीटीएल इंफ्रा करेगी।
GTL Infra LTD फिलहाल Airtel, Jio, Vodafone Idea, BSNL आदि को अपनी सर्विस मुहैया करवा रही है और आने वाले समय में इसके चलते कंपनी के शेयर्स में कुछ हलचल देखने को मिल सकती है। तो GTL Infra Share Price Prediction 2025 में पहला टारगेट ₹2.20 और दूसरा टारगेट ₹2.50 है।
GTL Infra Ltd Share Price Target 2027 (जीटीएल इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2027)
GTL Infrastructure Limited के निवेशकों को फिलहाल तो कंपनी के शेयर प्राइस में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि कंपनी का शेयर परफॉर्मेंस खराब रहा है। इसी के साथ कंपनी के प्रमोटर शेरहोल्डर्स में भारी कमी देखने को मिल रही हैऔर इस वजह से प्रमोटरों को इस कंपनी में विश्वास नहीं रहा है।
अगर कंपनी इसी तरह खराब प्रदर्शन करती रही तो साल 2027 तक भी कंपनी ग्रोथ नहीं कर पाएगी। लेकिन कंपनी को 5G से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि 5G टावर इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य करके कंपनी प्रॉफिट कमाने की उम्मीद कर रही है। अगर कंपनी ऐसा करने में सक्षम होती है तो GTL Infra Ltd Share Price Target 2027 के लिए पहला टारगेट ₹2.95 और दूसरा टारगेट ₹3.20 है।
GTL Infra Ltd Share Price Target 2030 (जीटीएल इंफ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2030)
अगर आने वाले सालों में भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में 5G को लेकर कंपटीशन होता है तो कंपनी को प्रॉफिट मिल सकता है क्योंकि ऐसे में संभावना है कि एयरटेल और जियो जैसे बड़ी कंपनियों से जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का आर्डर मिल जाए जिससे कंपनी की स्थिति सुधर सकती है।
अगर कंपनी को प्रॉफिट होता है तो उसके शेयर प्राइस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो GTL Infra Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट ₹5.50 और दूसरा टारगेट ₹6 है।
GTL Infra Share Price Target Up To 2030
अब तक आप समझ गए होंगे कि जीटीएल इंफ्रा शेयर में बढ़त तब देखने को मिलेगी जब कंपनी 5G सेवा देने के लिए अन्य कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। तो चलिए देख लेते हैं कि साल 2030 तक कंपनी का शेयर प्राइस किस तरह ग्रोथ कर सकता है –
Year | Target |
2023 | Rs 1.20 से Rs 1.40 |
2024 | Rs 1.50 से Rs 1.90 |
2025 | Rs 2.50 तक |
2027 | Rs 2.95 से Rs.3.20 |
2030 | Rs 6 तक |
GTL Infra Share Price Prediction related FAQs
प्रश्न 1. GTL Infra Share Price Target In 2025?
साल 2025 के लिए GTL Infra Share Price Target का पहला टारगेट ₹2.20 और दूसरा टारगेट ₹2.50 है। यह टारगेट कंपनी की परफॉर्मेंस के आधार पर विश्लेषित है।
प्रश्न 2. GTL Infra Share खरीदें या नहीं?
जीटीएल इंफ्रा एलटीडी की माली हालत बहुत खराब है, यह कंपनी लगातार कर्ज में डूबती जा रही है और इसके प्रमोटर्स शेरहोल्डर्स भी कंपनी पर से विश्वास खोते जा रहे हैं, इसलिए फिलहाल कंपनी में निवेश करना जोखिम से भरा है। आने वाले समय में 5G सेवा मुहैया करा कर यह कंपनी भले ही प्रॉफिट कमा सकती है और फिर से उभर सकती है तो भविष्य में आप इस कंपनी के शेयर्स खरीद सकते हैं।
प्रश्न 3. GTL Infra Share Price Target For 2030?
GTL Infra Share Price Target For 2030, अधिकतम 6 रुपए तक ग्रोथ कर सकता है क्योंकि अब तक कंपनी के शेयर्स बहुत ही धीमी गति से ग्रोथ कर रहे हैं जिसका कारण कंपनी को होने वाला नुकसान है। यह कंपनी कर्ज में डूबी हुई है और फिलहाल कंपनी को उभरने का कोई मौका नहीं मिल पा रहा है।
इन्हे भी पढ़े
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Hindcon Chemicals Share Price Target
- Tata Investment Share Price Target
- Avantel Ltd. Share Price Target
- Jai Balaji Share Price Target
- JP Power Share Price Target 2025
- Mazagon Dock Share Price Target
- HAL Share Price Target
- Rattan India Power Share Price Target
- Vikas Ecotech Share Price Target
- BEL Share Price Target
- Trident Share Price Target