WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Nach क्या है? NACH Full Form In Hindi (NACH का मतलब क्या होता है) & Benefits in 2024

Share with friends


NACH (National Automatic Clearing House) एक ऐसा ऑटोमैटिक पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से ऑटोमैटिकली आप जितने चाहें उतने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और एक साथ कई बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त भी कर सकते है, यानि ये इलेक्ट्रॉनिक रूप से बैंकों के बीच फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है। 

इस पेमेंट मेथड से आप एक साथ अलग-अलग बैंको के अकाउंट में सुरक्षित रूप से पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। आज हम आपको NACH क्या है (NACH Kya Hai in Hindi) और NACH से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे क्योंकि यह विषय काफी महत्वपूर्ण हैं।

साल 2008 NPCI (National Payments Corporation of India) के द्वारा NACH का गठन किया गया था। जिसकी पहली सेवा 2012 में NACH Credit Payment के नाम से और दूसरी सेवा साल 2013 में NACH Debit Payment शुरू हुई थी। 

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि NACH क्या है? NACH Full Form In Hindi क्या है? NACH का उपयोग कहा होता है? और NACH का मतलब क्या होता है? ऐसे हर एक सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा, तो किसी भी पार्ट को स्किप मत कीजिएगा।


Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NACH Full Details 2024


NACH Full Form In Hindi | NACH का फुल फॉर्म

NACH का Full Form National Automated Clearing House (नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) है –

NNational (नेशनल)राष्ट्रीय
AAutomated (ऑटोमेटेड)स्वचालित
CClearing (क्लीयरिंग)समाशोधन
HHouse (हाउस)गृह
Nach क्या है? NACH Full Form In Hindi (NACH का मतलब क्या होता है) & Benefits in 2024

NPCI का Full Form National Payment Corporation of India (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) है –

ECS का Full Form Electronic Clearance Service (इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सेवा) है –

NACH क्या है? NACH Meaning in Hindi

नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) फंड ट्रांसफर करने का एक ऑटोमेटिक सिस्टम है जिसका उपयोग सरकार, बैंकों और कंपनियों के द्वारा किया जाता है।

यह ऑटोमेटिक सिस्टम एक साथ कई सारे ट्रांजैक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है, यानि आप इस सिस्टम का उपयोग करके एक साथ बहुत सारे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं और एक साथ कई बैंक अकाउंट से पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह है कि Nach सिस्टम का उपयोग क्रेडिट पेमेंट और डेबिट पेमेंट के लिए किया जाता है।

इसके तहत दो प्रकार की सेवाएं शुरू की गई हैं जिसे NACH Credit Payment और NACH Debit Payment कहते है। इन सेवाओं के तहत ग्राहकों को EMI, SIP, Insurance Premium,Taxes, Fees,Utility Bills, Donations आदि पेमेंट का ऑटोमैटिकली भुगतान करने या भुगतान प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है।

उदाहरण के लिए सरकार द्वारा इस सिस्टम का उपयोग एक साथ सभी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए किया जाता है।

NACH के गठन से पहले NCS का गठन किया गया था जिसके जरि ट्रांजैक्शन का काम होता था। NSC का मतलब Electronic Clearance Service है लेकिन यह ऑटोमैटिक रूप से कार्य नहीं करता था, यानि इसके संचालन के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती थी।

किन्तु NACH में इस कमी को दूर किया गया। NACH System के माध्यम से अब बिना कर्मचारी के ऑटोमैटिक रूप से तुंरत और सुरक्षित ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।


Nach का मतलब क्या होता है?

Nach का मतलब नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (National Automatic Clearing House) है। जिसमें आप अपनी मर्जी से पेमेंट की राशि, पेमेंट की तिथि, पेमेंट के प्रकार और पेमेंट के प्राप्तकर्ता का नाम और पता निर्धारित करके जितने चाहें उतने बैंक अकाउंट में ऑटोमैटिकली फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस सिस्टम का उपयोग करने के लिए आपको पहले NACH मैडेट सक्रिय करना होता है और इसके बाद निर्धारित तिथि में पेमेंट के प्रकार (क्रेडिट या डेबिट) के आधार पर प्राप्त कर्ता के खाते में राशि Credit होती है या खाते से Debit होती है।

उदाहरण के लिए अगर आपने किसी कम्पनी या Bank से कोई लोन लिया है और आपने NACH System को सक्रिय कर रखा है तो लोन के भुगतान करने की निश्चित तिथि पर Automatics ही Bank/Company के द्वारा आपके अकाउंट से लोन के EMI की राशि काट ली जाएगी।


NACH का उपयोग कहाँ पर होता है?

बहुत जरूरी सवाल ये है कि NACH का उपयोग कहां-कहां होता है? तो हम आपको बता दें कि इस सिस्टम का उपयोग कई सारे ट्रांजेक्शन को पुरा करने के लिए किया जाता है और सरकार, बैंक और कंपनियां इस सिस्टम का अधिक उपयोग करती हैं। इसमें मुख्य रूप से दो प्रकार का सिस्टम होता है-

NACH Credit Payment

इस सिस्टम का उपयोग सरकार, कॉरपोरेट, बैंक और अन्य संस्थाओं के द्वारा एक साथ लाखों लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में पेमेंट करने के लिए किया जाता है, इसके तहत सब्सिडी, पेंशन, वेतन, भत्ता या रिफंड आदि शामिल हैं। इससे प्राप्तकर्ता के खाते में स्वतः ही पेमेंट क्रेडिट हो जाता है।

NACH Debit Payment

NACH Debit Payment के जरिए आप एक साथ अनेक बैंक अकाउंट में पेमेंट कर सकते हैं। जैसे कि बैंक लोन के हफ्ते, रेगुलर SIP की किश्ते इस पेमेंट मेथड से आपके बैंक अकाउंट से Automatic तरीके से ही कट जाएंगी और प्राप्तकर्ता के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।


बैंकिंग में नाच का क्या उपयोग है?

बैंकिंग में NACH सिस्टम बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सिस्टम से आप अनेक बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि स्वतः ही हो जाएगा।

अगर आपकी कोई कंपनी है तो इस सिस्टम के माध्यम से आप अपने स्टाफ को एक साथ उनका वेतन ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके अलावा बैंको के लोन की किश्तें भी इस सिस्टम से स्वतः ही कट हो जाती हैं जिससे हर महीने किश्तों का भुगतान करने का झंझट नहीं होगा। 

NACH Banking System का उपयोग सरकार द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों के अकाउंट में सैलरी क्रेडिट करने के लिए भी किया जाता है, इस तरह इससे सरकार, बैंकों और संस्थाओं का काफी समय बच जाता है।


NACH के लाभ (Benefits of NACH)

NACH के कई लाभ हैं, जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है –

  • NACH System का उपयोग जल्दी लेन-देन करने के लिए होता है।
  • आप फंड को सुरक्षित दूसरे अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इस सिस्टम में मैनुअली कार्य करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस सिस्टम से हर महीने बिजली बिल, फोन बिल, टीवी रिचार्ज जैसे सभी प्रकार के बिल्स का स्वतः भुगतान हो सकता है।
  • सरकार इस सिस्टम के माध्यम से पेंशन, सैलरी और Dividend को कम समय में प्राप्तकर्ता के बैंक खाते में भेज सकते हैं।
  • आप NACH से हर दिन अधिकतम 25 लाख से अधिक का लेन – देन कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल 24×7 कर सकते हैं।
  • इसका उपयोग करने के लिए आपको केवल प्राप्तकर्ता का खाता नंबर और IFSC कोड दर्ज करके NACH को सक्रिय करना होता है जिसके बाद स्वतः ही प्राप्तकर्ता के अकाउंट में निर्धारित तिथि के आधार पर ट्रांजैक्शन होता रहता है।
  • इसमें लेन – देन के लिए बहुत कम शुल्क लगता है।
  • NACH भारत के हर बैंक से जुड़ा है तो आप किसी भी बैंक खाते में आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

नाच पेमेंट मेथड क्या है?

NACH पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजने का और पेमेंट प्राप्त करने का सबसे आसान मेथड है। अगर आप एक साथ कई बैंकों में पैसे को ऑटोमैटिकली ट्रांसफर करना चाहते हैं तो NACH Payment Method का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको NACH मैडेट फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमें आपको अपना नाम, पता, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, Payment की राशि, Payment की तिथि, पेमेंट के प्रकार और Payment के प्राप्तकर्ता का नाम तथा पता दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद NACH मैडेट को हस्ताक्षर करना होगा।
  • हस्ताक्षर के साथ PAN कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • फिर उस NACH मैडेट को उन्हें सौंपना होगा जिसे आपको पेमेंट करना है, उदाहरण के लिए म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनी, सरकारी संस्था आदि।
  • फिर NACH मैडेट का सत्यापन किया जाएगा और NPCI को सौंपा जाएगा।
  • इसके बाद NPCI NACH RTN के माध्यम से NACH मैडेट को सक्रिय कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद हर महीने आपके अकाउंट से निश्चित राशि निश्चित तिथि पर प्राप्तकर्ता के अकाउंट में स्वतः ही पहुंचती रहेगी।

NACH से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर (FAQs)

प्रश्न 1. Nach का मतलब क्या होता है?

NACH का मतलब National Automated Clearing House से है, इसका उपयोग एक साथ कई बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए होता है और इससे प्राप्तकर्ता को निश्चित समय पर स्वतः ही ट्रांजैक्शन हो जाता है।

प्रश्न 2. Nach योजना क्या है?

NACH एक ऑटोमैटिक पेमेंट सिस्टम है जिससे इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वतः ही पैसे को एक साथ कई बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है और कई बैंक अकाउंट से पेमेंट भी प्राप्त किया जा सकता है। यानि Nach सिस्टम का उपयोग करके क्रेडिट पेमेंट और डेबिट पेमेंट की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

प्रश्न 3. नाच का क्या काम है?

नाच एक ऑटोमैटिक पेमेंट सिस्टम है जिसका काम एक साथ कई लोगों के बैंक अकाउंट में पेमेंट करना और ऑटोमैटिक ट्रांजैक्शन करना है। NACH के माध्यम से सरकार, बैंक और कंपनियां अपने अधिकारियों को वेतन आदि का भुगतान एक साथ करने के लिए करती हैं। इसके अतिरिक्त नाच का इस्तेमाल स्वतः रूप से हर महीने हर तरह के बिल का भुगतान करने के लिए भी किया जाता है।

Leave a Comment