WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस ट्रांसफार्मर स्टॉक पर रहेगा फोकस, कंपनी को मिला गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से ₹263 करोड़ का ऑर्डर

Share with friends

आज एक ट्रांसफार्मर स्टॉक पर निवेशकों की निगाहें रहने वाली है, क्योंकि कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से ₹263 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह कंपनी ऑयल फिल्ड पावर एंड डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर्स का निर्माण करती है। बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद यह स्टॉक आज निवेशकों के फोकस में रहने वाला है।

इस कंपनी को मिला ₹263 करोड़ का ऑर्डर

Voltamp Transformers Limited को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से ₹263 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद अब तक कंपनी के पास कुल ₹1,738.33 करोड़ ऑर्डर बुक हो चुका है। गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से मिले इस ऑर्डर के तहत कंपनी विभिन्न रेटिंग के पावर ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई करेगी। इसकी मदद से गुजरात में इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूती आएगी।

वर्तमान में कंपनी ऑयल फिल्ड पावर एंड डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर्स का निर्माण करती है, जिनकी भारत में काफी मांग है। जैसे-जैसे भारत में बिजली की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही ऑयल फिल्ड पावर एंड डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर्स की मांग भी बढ़ रही है। इस कारण कंपनी का ऑर्डर बुक वर्तमान में ₹1,738.33 करोड़ का हो चुका है। कंपनी को मिले इन ऑर्डर्स से आने वाले समय में इसके रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद है।

आज रहेगा वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड स्टॉक पर फोकस

वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड का स्टॉक मंगलवार 5 नवंबर, 2024 को ₹10,625 पर बंद हुआ है, जिसमें कल के दिन इसमें 4.38 फीसदी की अच्छी-ख़ासी गिरवाट देखने को मिली है। जिस कारण यह स्टॉक एक ही दिन में ₹486.15 टूट गया है। लेकिन कल ही कंपनी को यह बड़ा ऑर्डर मिला है, तो इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती हुई नजर आ रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Voltamp Transformers Limited

Voltamp Transformers Limited एक मिड कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप ₹11,242 करोड़ है। वोल्टैम्प 160 MVA (220 kV class) ऑयल फिल्ड पावर ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और 12.5 MVA (33 kV class) ड्राई-टाइप ट्रांसफॉर्मर सहित विभिन्न प्रकार ट्रांसफॉर्मर का निर्माण और सप्लाई करती है।

इसके अतिरिक्त यह कॉम्पैक्ट सबस्टेशन और रिंग मेन यूनिट का भी उत्पादन करती है। वोल्टैम्प गुजरात में चार मैनुफेक्चुरिंग प्लांट्स संचालित करती है, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता तकरीबन 14,000 MVA है। इन प्लांट्स में एडवांस तकनीक से सुसज्जित हैं और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत ट्रांसफार्मर्स का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा कंपनी का बिजनेस भारत और दुनिया के अन्य देशों में भी फैला हुआ है।

Financial Performance

Voltamp Transformers Limited फाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत नजर आ रही है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने ₹429.79 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के रेवेन्यू ₹399.30 करोड़ से तकरीबन 7 फीसदी अधिक है।

इसी तरह समान अवधि में कंपनी ने ₹75.74 करोड़ का प्रॉफ़िट कमाया है, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के प्रॉफ़िट ₹68.44 करोड़ से तकरीबन 10 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹1,705.21 करोड़ का रेवेन्यू और ₹307.36 करोड़ का प्रॉफ़िट कमाया था।

Voltamp Transformers Limited Share Price Target

Voltamp Transformers Limited का शेयर अपने 52 वीक हाइ प्राइस से काफी टूट चुका है। इस शेयर का 52 वीक लॉ प्राइस ₹4,951 और 52 वीक हाइ प्राइस ₹14,800 है। वहीं फिलहाल यह स्टॉक ₹10,625 पर कारोबार कर रहा है। चूंकि कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है, इस कारण इस स्टॉक में तेजी आने की अच्छी संभावना है।

Voltamp Transformers Limited को मार्केट एनालिस्ट ने strong buying rating दी है, जिनके अनुसार यह शेयर आने वाले समय में ₹14,000 के पार जा सकता है। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 38 फीसदी है, इसके अलावा इसमें FII की हिस्सेदारी 28.50 फीसदी है, जो लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer

Note:- हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी केवल education purpose के लिए है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने financial advisor से परामर्श लें।

1 thought on “आज इस ट्रांसफार्मर स्टॉक पर रहेगा फोकस, कंपनी को मिला गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से ₹263 करोड़ का ऑर्डर”

Leave a Comment